ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई जिले में Covid19 से अब तक 2940 हुए संक्रमित, जांच जारी


Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

शुक्रवार को जिले में फिर कोरोना के 5 नए मामले मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2940 हो गई है। जानकारी देते हुए जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नए मरीजों में सदर प्रखंड क्षेत्र के चार एवं झाझा प्रखंड क्षेत्र का एक व्यक्ति शामिल है। 

उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह बुकार गांव से एक, नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार से 1,महिसौड़ी  से 1 और हांसडीह मुहल्ला से 1 जबकि झाझा प्रखंड क्षेत्र के पीपराडीह गांव का एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 41 हजार 762 लोगों का कोरोना जांच हो चुका है, जिसमें से 2940 लोगों में कोरोना पाया गया है। वहीं, अब तक 2879 लोगों ने कोरोना को मत देकर घर भी लौट चुके है। अब तक जिले में 52 केस ऐक्टिव हैं , जबकि जिले में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ