Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : धनामा गांव का पहला एनआईटीयन बना अनमोल राज


Aliganj News  (चन्द्रशेखर सिंह) :-

अलीगंज प्रखंड के सहोडा पंचायत के धनामा गांव निवासी सह जदयू के नेता सह पूर्व किसान  धर्मेद्र कुशवाहा के सुपुत्र अनमोल राज ने  देश के सर्वोच्च एनआईटी तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में दाखिला लेकर धनामा गांव का पहला एनआईटीयन बनकर गाव ही नही बल्कि इलाके में छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। 


बता दें कि अनमोल राज बचपन से पढाई के मामले में अव्वल रहा है। पढाई के अलावे कराटे में भी ग्रीन बेल्ट हासिल कर चुका है। वे तथा उनके माता-पिता अपने पुत्र इस एनआईटीयन में दाखिला पाकर काफी खुश है।उनके दाखिला पर बाल गोविन्द महतो, श्याम सुन्दर प्रसाद, जिप प्रत्याशी शीलू देवी, पूर्व विधायक प्रत्याशी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी, अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना , शिक्षका शान्ति नंदा, डा राकेश रंजन ,चंद्रशेखर आजाद के अलावे दर्जनो लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ