Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) :- साईकिल यात्रा एक विचार मंच के 9 सदस्यीय समूह द्वारा अपनी 255वीं रविवारीय यात्रा के क्रम में नगर परिसद के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए शाहपुर के रास्ते खड़गौर ग्राम पहुँच कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर खड़गौर मंदिर के समीप एवं आस पास ग्रामीणों के निजी जमीन पर 30 पौधा रोपण कर उसकी आवश्यक घेराबंदी भी की गई। सदस्य चंदन मिश्रा उर्फ लड्डू ने बताया कि लोगो को पौधों को बहुउपयोगी बताते हुए अपने बच्चों की तरह सहेजने की शिक्षा देना चाहिये । उन्होंने कहा जिस तरह बुजुर्ग होने पर बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं। उसी प्रकार पेड़ पौधे भी विभिन्न रूपों में लोगों की सेवा देते हैं। जिसमें मुख्य प्राणवायु व पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ आमदनी का भी जरिया बनते है। सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने लोगो को पर्यवारण संरक्षण के उपाय के क्रम में जानकारी देते हुए पौधा रोपण के बाद उसकी घेराबंदी को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर विचार मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज, रणधीर कुमार, विनय कुमार तांती, आकाश कुमार ठाकुर, संतोष कुमार सुमन, शेखर कुमार, सिंटू कुमार, सहित रिंकू कुमार, अनूप साव, विशाल कुमार, गोदावरी देवी, चंदन कुमार, राकेश कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ