-
Sono News :- बीते दो माह पूर्व झाझा थाना क्षेत्र के करहरा से प्रेम प्रसंग में फरार एक महिला को पुलिस ने बुधवार को चरकापत्थर से बरामद कर लिया। इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त महिला को थाना क्षेत्र के बिच्छागढ़ चौक से बरामद कर झाझा पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला बीते सितंबर माह से अपने बच्चों को छोड़कर झाझा के करहरा से फरार हो गई थी, जिसकी सूचना झाझा पुलिस के द्वारा दी गई थी। बुधवार को उक्त महिला को बिच्छागढ़ में घूमते देखा गया,जिसे तत्काल पुलिस ने बरामद कर लिया।
0 टिप्पणियाँ