Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज बाजार में छठ को लेकर सजी फलों की दुकान

 

Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) :-   चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर इन दिनों बाजार में काफी गहमा गहमी है। पर्व को लेकर अलीगंज बाजार में चहल- पहल काफी बढ़ गयी है। इन दिनों बाजार में फलों की दुकान सजकर तैयार हो गयी है। 


बता दें, कि इस पर्व में नेम निष्ठा व साफ-सफाई के साथ पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है दुकानदारों से लेकर ग्राहकों तक इसका पुरा ध्यान रखते है। छठ पर्व में सभी प्रकार के फलों का ही अरग दिया है।इसलिए फलों की बिक्री बड़ी मात्रा में होती है। फल बिक्रेता मो. शमशाद, मो. तसलीम , दिलीप कुमार बताते है कि छठ पर्व में सभी प्रकार की फलों की बिक्री बड़ी मात्रा में होती है। लाखों रूपये के फल दो दिनों में बिकती है। इसलिए त्योहार के दो दिन पहले ही सभी प्रकार का फल को इकट्ठा लिया जाता है। केला हाजीपुर, सेब काश्मीर से व ईख पूर्णिया,मधेपुरा से व पानी फल सिघाडा भागलपुर व लखीसराय से लाया गया है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ