ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में कद्दू-भात के साथ शुरू हुआ छठ

 

Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह ) :-  लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय -खाय के साथ शुरू हो गया। बुधवार को छठ व्रती पवित्र नदियों व तालाबों में स्नान कर भगवान सूर्य को कद्दू-भात का प्रथम भोग लगाकर मित्रों व परिवार के सदस्यों को प्रसाद ग्रहण करवाया । 

बता दें , लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को नहाय खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाला यह हिन्दुओ का सबसे पवित्र पर्व ऐसे तो अब सभी जात धर्म के लोग आस्था व विश्वास के साथ आपसी भाई चारे व शान्ति पूर्ण माहौल में बडे ही नेम,धर्म के साथ मनाते हैं। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में बुधवार को नहाय खाय के साथ व भगवान सूर्य को कदु भात के भोग वही गुरुवार को छठ व्रती शाम में खरना, शुक्रवार को संध्या अस्तांचलगामी सुर्य भगवान को अरग व शनिवार को सुबह उदयीमान सुर्य को अरग देकर छठ व्रत का समापन होगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ