सोनो : बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, ऑटो सहित चालक पुलिसिया गिरफ्त में - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 नवंबर 2020

सोनो : बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, ऑटो सहित चालक पुलिसिया गिरफ्त में

 

सोनो/Sono (न्यूज़ डेस्क) :- एनएच 333ए  सोनो खैरा मार्ग पर थानाक्षेत्र के बलथर पुल के निकट रविवार को स्थानीय पुलिस ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया, साथ ही चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

  इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि रविवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर ए.एस.आई. मोहम्मद तैयब व पुलिस जवानों के साथ बलथर पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी पुलिस को देखते ही एक ऑटो का चालक,ऑटो छोड़कर भागने लगा। जवानों के सहयोग से उसे खदेड़कर पकड़ा गया। ऑटो की तलाशी ली गई। ऑटो में सीट के नीचे दो थैला रखा था। एक थैले में ब्लेंडर प्राइड कंपनी का 750 एमएल का पांच बोतल विदेशी शराब रखा था व दूसरे थैले से किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल का दो कार्टून (48 पीस) कैन बियर बरामद हुआ। पुलिस ने शराब लदे ऑटो संख्या बीआर 46पी 4180 को जब्त करते हुए चालक गुगुलडीह,बरहट निवासी भरत सिंह सहित एक अन्य चकाई बाजार निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ऑटो चालक व शराब तस्कर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #GidhaurDotCom

 


Post Top Ad -