गिद्धौर/रतनपुर (News Desk) :- प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर गांव के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में दीपावली के अवसर पर स्थापित मां काली की प्रतिमा का स्थापना कर श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी के बीच मां की पूजा- अर्चना की ।
बता दें, रतनपुर के दुर्गा मंदिर सह काली मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक रहा है। इस वर्ष कोरोना के साये में मां काली के पूजन को आये भक्तों का मंदिर में टोटा है । मेला न लगने से मन्दिर परिसर हर साल की तरह गुलज़ार नही दिखा।
बताया जाता है कि, सात दशक पूर्व से अघोरी बाबा द्वारा शुरू किए गए इस परम्परा के अनुरूप
यहां जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं, मां काली उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती है।