गिद्धौर/गंगरा (Gidhaur News) :- लोक आस्था के पवित्र देवभूमि का पर्याय रहे बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा (Baba Kokil Chand Dham Gangra) में 1008 दीप जलाकर छठा ग्राम्य सामुहिक दीपावली " महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । गंगरा गाँव के सभी देव स्थल, सामुदायिक स्थल के साथ साथ बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में 1008 मिट्टी दीपक प्रज्वलित कर भगवान गणेश , माँ लक्ष्मी एवं लोक देवता बाबा कोकिलचंद की आरती पूजन कर सुख शांति सदभाव एवं समृद्धि की कामना करते हुए ग्राम्य सामुहिक दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया।
स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बताया कि इस महोत्सव से गंगरा गाँव में समाजिक एकता, सदभाव भाईचारा का बढावा के साथ-साथ समाज मे सकारत्मक प्रभाव पड़ता है।
इस अनुष्ठान को सफल बनाने में विचारमन्च के संयोजक चुन चुन कुमार , समाज सेवी मनोज कुमार सिंह, छात्र सचिन कुमार , निखिल राज , देवराज, अंकित कुमार , मुस्कान कुमार , छोटु कुमार , ओमराज , दिलखुश ,राधिका कुमारी ,अन्नु कुमारी , वर्षा कुमारी आदि ने अपना योगदान दिया