Gidhaur News :- लक्ष्मी को घर लाने के त्यौहार दीपावली के पूर्व धनतेरस के मौके पर गिद्धौर के लोगों ने गुरुवार को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जम कर खरीददारी की। गिद्धौर बाजार में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, मोबाईल और बर्तन दुकानों में हुई और देर शाम तक इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़-भाड़ बनी रही।
गिद्धौर में चांदी के सिक्कों में शुभ संकेत स्वास्तिक, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व अन्य संकेतों के चांदी के सिक्कों की बिक्री भी अच्छी खासी रही। इधर, बर्तन दुकानों में तांबा व कांसा की मूर्तियों के अलावा गिद्धौर वासी स्टील के बर्तन व अन्य आवश्यकताओं के सामान की भी खरीददारी करते देखे गये। गिद्धौर बाजार के कई राशन दुकानों में धनतेरस के मौके पर झाड़ू व बांस के बर्तन खरीदने वालों की फौज भी देखी गई। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, इन दोंनो उपकरणों को वृद्धि का सूचक माना जाता है।