Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज बाजार में जाम बना नासूर, रेंगती है गाड़ियां

 


 

 Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में प्रतिदिन घंटों सड़क जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। बता दें , अलीगंज बाजार में सड़क किनारे ही सब्जी मंडी व बस पडाव होने से प्रति दिन जाम लगता है। और घंटों छोटे-बड़े वाहनों रेंगता नजर आता है। सड़क जाम होने से सैकड़ो वाहन प्रतिदिन जाम से फंसा रहता है, जिससे आमजनों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना बताते है कि अलीगंज बाजार में बस स्टैंड नही रहने से ऑटो से लेकर बस भी सड़क पर ही रुकती है।जिस वजह से प्रतिदिन जाम लगना एक दिनचर्या की तरह बन गयी है, जिससे आमजनों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार वरीय अधिकारियों से बस पडाव बनाने की मांग किया गया।लेकिन आज तक इस ओर कोई सकारात्मक पहल की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज आमजनों के साथ -साथ राहगीरों व वाहन चालकों को प्रतिदिन काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। सड़क पर घंटों वाहनों को रेंगना पड़ता है। प्रो. आनंद लाल पाठक बताते हैं कि मुख्य सड़क पर फुटपाथी व सब्जी मंडी सजती है जिससे प्रति दिन सड़क जाम होता है। बाजार करने आये ग्राहकों को सड़क पर ही बाईक व ऑटो खड़ा करना लाजिमी है, जिस कारण रोज घंटों सड़क जाम रहता है, जिससे आम जन व राहगीर परेशान है। सड़क जाम से लोगों कब मिलेगी निजात यह यक्ष प्रश्न आमजनों व राहगीरों के मन में कौंध रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए बस पड़ाव व सब्जी मंडी बनाने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ