Aliganj News :- दीपावली धनतेरस को लेकर गुरूवार को अलीगंज बाजार में खरीदारों की भीड़ उमङी। जानकार बताते हैं कि दीपावली के एक दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है और आज दिन बर्तन जेवर के साथ ही झाङु की विशेष खरीदारी की जाती है। कोरोना के वजह से बाजारों में रौनक नहीं थी , परंतु आज बाजार की रौनक पहले जैसे दिखी। अलीगंज बाजार में झाङु की भी खुब बिक्री हुई ।साथ ही बर्तन व्यवसाई संजीव बताते हैं कि पहले के दीपावली में और आज के दीपावली में काफी फर्क दिख रहा है । वजह साफ है कोरोना का मार । बरहाल मामला जो भी हो लेकिन बाज़ारों में खरीदारों की आनें से बाजार की रौनक लौट आईं हैं।