जमुई : वायु प्रदूषण पर विराम लगाने के लिए युवाओं ने किया पौधरोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 16 November 2020

जमुई : वायु प्रदूषण पर विराम लगाने के लिए युवाओं ने किया पौधरोपण

 



Jamui News :- वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए साईकिल यात्रा एक विचार मंच के द्वारा निकली गयी जागरूकता रैली 14 सदस्यों के साथ प्रखण्ड परिसर जमुई से निकलकर सिरचन्द नवादा, उझण्डी होते हुए मनियड्डा ग्राम में स्थित शिवालय मंदिर में अमित कुमार के नेतृत्व में 3 दर्जन फल तथा फूल का पौधा लगाकर यात्रा सम्पन्न की गई।


यात्रा में शामिल संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सचिराज पद्माकर, शैलेश भारद्वाज, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, शेखर कुमार, सुधांशु सिंह, लड्डू मिश्रा, मनीष कुमार आदि सदस्यों ने बताया कि साईकिल यात्रा विचारमन्च द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से काफी लोग जागरूक होकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आगे आये है।


मौके पर ग्रामीण अमित कुमार, निवास कुमार, गुलशन कुमार, केशव कुमार, ओम कुमार, अंशुमन कुमार, रितेश सिन्हा आदि मौजूद रहे।



Post Top Ad