स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना मेरी प्राथमिकता : श्रेयसी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 नवंबर 2020

स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना मेरी प्राथमिकता : श्रेयसी

 

【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】 :- बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पश्चात सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। बीजेपी व एनडीए के कई सिपाही मुख्य स्थल पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।

इंटरनेशनल शूटर अर्जुन अवार्डी सह भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने इस मौके ओर एक निजी चैनल पर प्रेस वार्ता के क्रम में कहा है कि बिहार जमुई की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिए वे ऋणी है। विकास के वादों पर वो जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र को विस्तार करने के लिए वे संकल्पित हैं। उन्होंने अपने संकल्प कों दोहराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह स्पोर्ट्स अकेडमी है उसी तरह बिहार में स्पोर्ट्स अकेडमी की स्थापना करना उनकी प्राथमिकता होगी। श्रेयसी ने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास रहेगा ये एकेडमी जमुई की झोली में गिरे ताकि स्थानीय जनता व खेल जगत से जुड़े युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिल सके। 

इधर, समाचार सम्प्रेषण तक सीएम का चेहरा साफ नही हो सका था।


Post Top Ad -