Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद धाम में रखी गयी बाउंडरी वॉल की नींव

 



【 गंगरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) | अभिषेक कुमार झा 】:- धर्म और अध्यात्म का पर्याय रहे गिद्धौर की धरती पर स्थापित बाबा कोकिलचन्द धाम के सौन्दर्यकरण करने को लेकर विचारमन्च द्वारा परिसर में चाहरदीवारी की नींव रख दी गयी है।

जानकारी साझा करते हुए विचारमन्च के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि पूर्व में कई बुद्धिजीवियों द्वारा इसका प्रस्ताव रखा गया था। चाहरदीवारी के निर्माण से जहां मन्दिर के खूबसूरती में चार चान्द लगेगी वहीं, सुरक्षा का भी व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगा।

बताया जाता है कि जिले के निवर्तमान डीएम डॉ. कौशल किशोर के कार्यकाल में बाबा कोकिलचन्द धाम को जमुई एनआईसी पर स्थान दिया गया था, जो बाद में हटा दिया गया इन्हीं सब कारणों से सर्वसम्मति से लिये निर्णय , व दिए गए सुझाव पर बाउंडरी वॉल की नींव रखी गयी है।

इस निर्माण में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए संयोजक श्री कुमार ने दिनेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। 

बता दें, बाबा कोकिलचंदधाम में बाउंडरी वॉल का निर्माण एक प्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब पूरी की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ