चकाई में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार राघवेंद्र को दी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

चकाई में शोक सभा आयोजित कर पत्रकार राघवेंद्र को दी श्रद्धांजलि

 




Chakai News (चकाई):-



गुरुवार को चकाई पत्रकार संघ की ओर से दिग्गज पत्रकार राघवेंद्र नारायण मिश्र के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन निरीक्षण भवन में किया गया। सभा मे दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस मौके पर जुड़े सभी पत्रकारों ने उनके उज्जवल जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बारे में उनके आज तक के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष जय कुमार शुक्ला ने कहा कि स्व. राघवेंद्र नारायण मिश्र  प्रखर पत्रकारिता को लेकर जाने जाते थे। उन्होंने देश के विभिन्न स्टेट में जाकर अपनी पत्रकारिता के धाक जमाई। जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, मद्रास , झारखंड, बिहार अन्य राज्यों के कई नामचीन अखबारों में एडिटर एवं सब-एडिटर के पद पर काम करते हुए काफी शोहरत कमाया। वह काफी निर्भीक एवं इमानदार पत्रकार थे। आज भी पत्रकारिता क्षेत्र में उन्हें लोग काफी सम्मान देते हैं तथा उनका लोहा मानते हैं। विदित हो , तीन दिन पूर्व खास चकाई गांव निवासी पत्रकार राघवेंद्र नारायण मिश्र की मौत उनकी जसीडीह स्थित आवास पर हार्टअटैक आने से हो गयी थी।  इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ललित कुमार राय, दीपक कुमार, निरंजन उपाध्याय ,अमित कुमार राय ,जय देव चौधरी, श्याम सिंह तोमर, धनंजय राय, विकास लाहिरी, धर्मवीर आनंद , तरुण मिश्रा ने अपनी-अपनी राय प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Post Top Ad -