सिमुलतला : दो बाइक के टक्कर में एक की मौत, तीन गम्भीर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

सिमुलतला : दो बाइक के टक्कर में एक की मौत, तीन गम्भीर

 

Simultala News (मुकेश कुमार सिंह) :-  राष्ट्रीय उच्चमार्ग 333 ए सिमुलतला मार्ग के टेलवा नदी (गोवर्धा) पुल के निकट गुरुवार की संध्या दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकरायी, घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन फानन में घायलों को उठाकर ईलाज हेतु झाझा भेजा गया। 

प्रत्यक्षयदर्शियों के अनुसार, एक हीरो एच एफ डीलक्स वाहन पर सवार दो युवक सिमुलतला की तरफ से भैरोगंज की दिशा में जा रहे थे। वहीं ,विपरीत दिशा से आ रही हीरो ग्लेमर बाईक पर सवार दो युवक की आमने सामने से टक्कर हो गई। घटना में घायल दो युवकों की पहचान समाचार प्रेषण तक नही हो पाई है। वहीं , मृत युवक की पहचान दौलत यादव, पिता गणेश यादव ग्राम सुंरगी थाना आनन्दपुर ओपी जिला बांका के रूप में हुई है, घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा जब्त कर सिमुलतला थाना लाया गया। इसके साथ ही मृतक के शव को भी कब्जे में लिया गया जिसे शुक्रवार की सुबह अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेजा जाएगा।


Post Top Ad -