सिकंदरा विधायक ने की शोकाकुल परिजनों से मुलाकात, दी सांत्वना
Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के ऋषिडीह गांव पहुंचकर सोमवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (एनडीए) के सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खडे हैं।उन्होंने अंचलाधिकारी अरविंद कुमार से बात कर पीडित परिजनों को हर सरकारी सहायता दिलाने की बात कहते हुए पीडित परिजनों हर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया।
विधायक श्री मांझी ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना काफी हृदयविदारक है । एक घर का होनहार चिराग ही समाप्त हो गया।
बता दें कि बीते रविवार की दोपहर नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित रवैय मुसहरी के समीप मवेशी लदे पिकअप वाहन व बाईक में सीधी टक्कर हो गयी थी, जिसमें ऋषिडीह गांव नि
वासी गोविंद यादव के 22 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था।
मौके पर राजेन्द्र प्रसाद, दशरथ राम , चंद्रवंशी, नंदकिशोर सिंह, प्रकाश यादव, मसुदन महतो के अलावे दर्जनो लोगों मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sikandra, #Politics #GidhaurDotCom,