ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो में दिखी छठ की छटा, भगवान भास्कर के दर्शन को जुटे श्रद्धालु


 
Sono News :- प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से सोनो बाजार में स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। बता दें कि सोनो बाजार में छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस बार भी छठ पूजा में पूरे विधि विधान के साथ भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही पूजा पंडाल तथा बाजार को आकर्षक रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से लोगों की भीड़ पहुंच रही है जो भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं। दुकानों में भी इन दिनों अच्छी खासी बिक्री भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिमा दर्शन के लिए आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। लोगों की भीड़ को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ