सोनो :- प्रखंड के केशोफरका पंचायत के कन्हाय फरका स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार से श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन आरंभ हुआ। 24 घंटे के इस अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति आज होगी। इस दौरान कन्हाय फरका सहित आसपास का क्षेत्र हरे राम हरे कृष्ण के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में घुटवे, केशोफरका, भालसुम व असरहुआ के बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। अष्टयाम के संचालन में चंद्रशेखर सिंह, सुभाष कुमार, सुमन कुमार, मनोज सिंह, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, विजय सिंह, मुनचुन सिंह, राहुल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी सक्रियता दिखाई।
Edited by - Abhishek Kr. Jha
Social Plugin