Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई विधानसभा : निर्दलीय के आगे परास्त हुआ महागठबंधन

 

【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】:- बिहार के सबसे अंतिम विधान सभा क्षेत्र में महागठबंधन ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के आगे घुटने टेक दिए। मतगणना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह 654 मतो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सावत्री देवी को परास्त कर चकाई विधानसभा के सिंघासन पर काबिज हुए।


जेडीयू से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में कूदे सुमित कुमार सिंह को 32 राउंड के बाद 45375 मत प्राप्त हुआ, जबकि राजद के सावत्री देवी के झोली में 44721 मत ही आये। वहीं, इसके इतर जदयू के संजय प्रसाद को 39205 व लोजपा के रविन्द्र मंडल को 22575 मत प्राप्त हुए।वहीं, 6520 मत नोटा के नाम रहा। चकाई विधानसभा सीट पर दीपावली से पहले का ये धमाका कार्यकर्ताओं में हर्ष का संचार कर रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ