Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो के 390 शिक्षक ऑनलाइन मोड में प्राप्त कर रहे हैं निष्ठा प्रशिक्षण



Sono News (सोनो) :- प्रारंभिक शिक्षा में सीखने के प्रतिफलों की उपलब्धि को सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम "निष्ठा" की शुरुआत की गई और यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया। शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ में फेस टू फेस मोड में आरंभ किया गया। इसके तहत प्रखंड में कार्यरत 835 प्राइमरी शिक्षकों में से 445 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 महामारी की स्थिति और लॉकडाउन ने फेस टू फेस मोड में संचालित हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावित किया। इसके बाद विभाग ने इसे ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया और शेष बचे शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। फेस टू फेस मोड में प्रशिक्षण प्राप्त करने से वंचित प्रखंड के 390 शिक्षकों ने ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दीक्षा एप्प के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया। निष्ठा के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय मॉडल का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक चला। चतुर्थ मॉडल का प्रशिक्षण 1 नवंबर से प्रारंभ किया गया है।






सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण अनिवार्य : बीईओ








प्रारंभिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने कहा कि जो शिक्षक फेस टू फेस मोड में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं वे ऑनलाइन मोड में अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड व संकुल स्तर पर अनुश्रवण टीम का गठन किया गया है। निर्धारित अवधि में ही सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेना है।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ