सोनो : मिट्टी का चाल धंसा, दबकर मजदूर की हुई मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सोनो : मिट्टी का चाल धंसा, दबकर मजदूर की हुई मौत

 


 

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के बुढ़ियालापर गांव में सोमवार को मिट्टी खुदाई के क्रम में मिट्टी का चाल धसने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुढ़ियालापर निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। मृतक कमरुद्दीन खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को कमरुद्दीन धान औसाने के लिए खलिहान बना रहा था। इसी क्रम में मिट्टी लाने के लिए वह तकरीबन दस बजे के करीब बगल के खेत में चला गया और मिट्टी निकालने के लिए बने गड्ढे में घुसकर वह सुखी मिट्टी निकाल रहा था। तभी उसके ऊपर मिट्टी का चाल गिर गया और वह मिट्टी के नीचे दब गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मिट्टी के नीचे दबे कमरुद्दीन को बाहर निकालकर आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। कमरुद्दीन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मदीना खातून, बेटे अजमल अंसारी का रो रो कर बुरा हाल था। बता दे कि मृतक कमरुद्दीन परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद शिवगतुल्लाह सहित स्थानीय बुद्धिजीवियों ने कमरुद्दीन की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Post Top Ad -