Sono News (सोनो) :- थाना क्षेत्र के बटिया घाटी से पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के क्रम में 20 बोतल विदेशी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त किया है।शराब ऑटो में तहखाना बनाकर उसमें छुपा कर रखा गया था। शनिवार देर शाम पर सोनो थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि सौरभ कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बटिया घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही चकाई की ओर से आ रही एक बिना नंबर की ऑटो का चालक ऑटो खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो ऑटो में तहखाना बनाकर उसमें 375एमएल का 20 बोतल ऑफिसर च्वाइस कंपनी का शराब रखा था। पुलिस ऑटो सहित शराब को जब्त कर थाने ले आई।