Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर स्थित UCO बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, लेनदेन प्रभावित


गिद्धौर / Gidhaur News  ( अभिषेक कुमार झा) :-

स्थानीय यूको बैंक की शाखा के मैनेजर कक्ष में बीते रात्रि आग लग गयी। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 


प्राप्त जानकारी अनुसार, एक अक्टूबर को शाखा बन्द करने के बाद अगले दिन 2 अक्टूबर की रात्रि गिद्धौर पुलिस की गश्ती ने आग लगने की सूचना शाखा प्रबंधक को दी। जिसके बाद तत्क्षण शाखा प्रबंधक अनीष राज बैंक पहुंचकर अपने सूज बूझ से रात्रि पुलिस गश्ती दल व बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मियों के सहयोग से शाखा परिसर को आग के पूरी चपेट में आने से बचा लिया। घटना से जुड़ी हर पहलू की मौखिक जानकारी गिद्धौर थाना को शाखा प्रबंधक द्वारा दे दी गयी है। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना तो नही है पर कक्ष में रखे कुछ कागज़ात व फर्नीचर के कुछ हिस्से नष्ट हो गए हैं, साथ ही कुछ बिजली उपकरण भी प्रभावित हुए हैं। इस घटना को लेकर शाखा में दिनभर लेनदेन व अन्य बैंकिंग कार्य ठप रहा।

इधर, खबर लिखे जाने तक शाखा परिसर को सुसज्जित करने व बैंकिंग कार्य पटरी पर लाने को लेकर शाखा प्रबंधक संजीदगी से जुटे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ