Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : टी.आर.नारायण हेरिटेज स्कूल में गांधी व शास्त्री जयंती आयोजित

 

जमुई (Jamui News) :-  शहर स्थित टी.आर.नारायण हेरिटेज (T. R. Narayanan Heritage) विद्यालय जमुई में सभी शिक्षक एवं कर्मियों के साथ गांधी जयंती सह शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों को याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या बनानी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । वहीं, कार्यक्रम की अगुवाई शीश इक़बाल ने की।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हिंदी शिक्षक रवि मिश्रा और अंग्रेजी की शिक्षिका खुशबू सिंह संयुक्त रूप से गांधी एवं शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देते गांधी जी से जहां सत्य अहिंसा और अमरत्व का पाठ सीखने को मिलता है, वहीं लाल बहादुर शास्त्री से जाति, पंथ,धर्म और भेदभाव के ऊपर उठकर राजनीति का संदेश प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में शिक्षक पवन कुमार सिंह, पी.नाथ सिंह, एस.एन.भारती, गंधर्व पराशर, सहायक सूरज मिश्रा, नितेश कुमार, प्रशांत कुमार, शिक्षिका ज़ैनब आफरीन, मिस रेखा रानी, मिस दिव्या, बीनू सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Edited by - Abhishek kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ