Sono : अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने एसआई के नेतृत्व में किया फ्लैग मार्च
-------
सोनो (Sono News) :- थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गावों में विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च किया। जवानों ने थाना क्षेत्र के रक्तरोहनियां, बेलम्बा, सरधोडीह, लखनकियारी आदि गांवों का पैदल मार्च किया। एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों और मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने का भरोसा दिलाया। जवानों ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
No comments