Breaking News

6/recent/ticker-posts

भाजपा में शामिल हुईं अर्जुन अवार्ड विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह, लड़ेंगी चुनाव

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त :
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में भारत का नाम रौशन कर चुकी गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) में शामिल हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा कि वे श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में भाजपा (BJP) से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हैं।

श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh Bihar) एवं पूर्व सांसद श्रीमती पुतुल कुमारी (Putul Kumari) की पुत्री हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण जीता था। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड (Arjun Award Winner) से भी सम्मानित किया जा चुका है।

श्रेयसी के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ने की भी चर्चा तेज है वे बांका (Banka) लोकसभा अंतर्गत अमरपुर (Amarpur) विधानसभा अथवा जमुई (Jamui) विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी हो सकती हैं। श्रेयसी के भाजपा जॉइन करने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह की लहर है। श्रेयसी की पकड़ युवाओं में अधिक है। वे जमीन से जुड़ी हुई व्यक्तित्व मानी जाती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ