जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, जानिए कारण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, जानिए कारण

जमुई (Jamui) :अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान नहीं करने के निमित्त अपनी स्थिति स्पष्ट करने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) रवि कुमार सिंह सोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Sono BEO) से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण पत्र के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है कि स्व. फरजाना प्रवीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढ़री की प्रखंड शिक्षिका, एवं स्व. फिरोज़ अहमद प्रा. वि. कोडादीह की मृत्यु सेवा अवधि में ही हो गयी. उनके आश्रितों द्वारा कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया है.
शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाने के मामले को लापरवाही एवं मनमानेपन का घोतक बताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोनो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 2 दिनों के भीतर आवेदन पत्र एवं संगत अभिलेख सम्बंधित कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

Post Top Ad -