13 वर्षों के बाद गिद्धौर वासियों को होगा गायक सत्यम आनंदजी का दीदार, गिद्धौर गायनोत्सव में देंगे प्रस्तुति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

13 वर्षों के बाद गिद्धौर वासियों को होगा गायक सत्यम आनंदजी का दीदार, गिद्धौर गायनोत्सव में देंगे प्रस्तुति

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सौजन्य से gidhaur.com के आधिकारिक फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर दुर्गा पूजा के पुनीत अवसर पर आयोजित हो रहे गिद्धौर गायनोत्सव - 2020 में शुक्रवार, 23 अक्टूबर को ग़ज़ल गायक सत्यम आनंदजी अपनी प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि सत्यम आनंदजी का दीदार गिद्धौर वासियों को 13 वर्षों के बाद होगा। उनका आगमन गिद्धौर की धरती पर वर्ष 2007 में गिद्धौर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ हुआ था। जिसके बाद अब गिद्धौर गायनोत्सव - 2020 के वर्चुअल कार्यक्रम में वे अपनी प्रस्तुति देंगे।
ज्ञातव्य हो कि सत्यम आनंदजी ने दिवंगत जगजीत सिंह के सान्निध्य में संगीत सीखी है। भजन सम्राट अनूप जलोटा की भी विशेष कृपा उनपर है। सत्यम आनंदजी गिद्धौर गायनोत्सव - 2020 में 23 अक्टूबर की रात 9 बजे अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्हें live.gidhaur.com एवं fb.gidhaur.com पर देखा जा सकेगा।

Post Top Ad -