LAKSHMIPUR NEWS (राजीव कुमार बर्णवाल) :-
प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गोड्डी में नए इवीएम मशीन से मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी सह सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार दास के नेतृत्व में आयोजित की गई। शिविर में आए मतदाताओं को नए इवीएम मशीन से मतदान करने के तरीके बताए गए।खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं को बुलाकर उन्हें मतदान करने और मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक जाने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया। इसके लिए उन्हें मतदान करके दिखाया भी गया। इस मौके पर सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार दास ने बताया कि इस बार का इवीएम माडल तीन है।उक्त मशीन में इस बात की स्वतःजांच हो जाती है कि मतदाता द्वारा किया गया मतदान सही हुआ या नहीं। अगर मशीन में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी होती है तो मशीन के साथ लगे डिस्प्ले पर उसे दर्शाया जाता है।नउन्होंने बताया कि नए इवीएम मे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इस मौके पर सीडीपीओ सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका व कई सेविका व सहायिका मौजूद थी।