सोनो के ग्रामीण क्षेत्रों में CRPF ने बाइक से किया मार्च - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

सोनो के ग्रामीण क्षेत्रों में CRPF ने बाइक से किया मार्च

 

सोनो (Sono News ) :- सोमवार को चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित व CRPF 19 ब्रैभो कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट एपी सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को ले तीन दर्जन से अधिक बाइक पर सवार होकर पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और लोगों से भयमुक्त होकर आगामी 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की।


 इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के नैयाडीह, बुझायत, लालपुर, विजैया, हथियापत्थर, किसनमनटांड़, रजौन, महेश्वरी, ढोलाजोर, बोगैया, कुसैया, पनारी, करमाटांड़, असरहुआ, घुटवे, ठाकुरअहरा, चौकीटांड़, बौथा, भेलुआ, सुग्गाटांड़,खोटवा, बरियारपुर, सुगरापहाड़ी, विशनपुर, बुढ़ियालापर, लेवा, नौआहार, कैलाशपहड़ी सहित कई गांवों व जंगली इलाकों में बाइक से मार्च किया और लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य समाज के उपद्रवियों में पुलिस का दहशत पैदा करना व आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना है।

 

  

Post Top Ad -