Jhajha News (झाझा) :- शनिवार को शहर से एक मैजिक वाहन को अज्ञात चोरो ने रात्रि का फायदा उठाते हुये मैजिक वाहन पर हाथ साफ कर लिया। हालांकि चोर के द्वारा वाहन ले जाने की हरकत एक सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो चुकी है। घटना शनिवार की रात्रि की है। इस संबंध मे वाहन मालिक ने थाना मे एक आवेदन देकर चोरी होने की शिकायत की है।
हेलाजोत निवासी संजय पासवान ने बताया कि शुक्रवार को शाम को वे अपना वाहन घर पर लगाकर खाना खाने के बाद सो गया। वही, शनिवार की सुबह जब देखा तो घर के पास से वाहन गायब था।जिसके बाद काफी खोजबीन किया परंतु वाहन से संबंधित जानकारी प्राप्त नही हो पाया। पुलिस ने बस स्टैंड मे एक दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा की जाॅच की तो पुलिस ने चोर को वाहन ले जाने का फुटेज मिला। इधर, थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार के द्वारा पुलिस फुटेज के आधार पर छानबीन करना शुरू कर दिया है।
बता दें, शहर में चोरी की घटना पर विराम नही लग रहा है बल्कि और बढ़ते जा रहा है। बीते कुछ दिनो पूर्व शहर मे मोटरसाईकिल चोरी होने की घटना लोगो के सामने आ रही थी।