खैरा में निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र पासवान ने चलाया जनसंपर्क अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 22 October 2020

खैरा में निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र पासवान ने चलाया जनसंपर्क अभियान



Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) :- सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के खैरा, गोपालपुर, चौकीटाड, नीम नवादा, मंजियानी, भीमायन, ललकीटाड सहित दर्जनों गांव में शुक्रवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने जन संपर्क किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप हमें मौका दे हम क्षेत्र में जात-पात से ऊपर उठकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर कर विकास की बयार लाने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि पैराशूट उम्मीदवार को क्षेत्र की जनता ने 50 वर्षो तक मौका दिया। लेकिन विधायक बनकर विकास तो दूर दलाली व कमीशनखोरी के चक्कर में विकास के नाम पर लोगों को छलने का काम किया है। जनता सब समझ चुकी है। इस बार जनता बाहरी लोगों को नकार कर क्षेत्र के बेटा को विधायक बनाकर काम करने वाले को मौका देने का मन बना चुकी है। प्रत्याशी ने आमजनों से अपने चुनाव चिन्ह सेब छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इधर, हर जगहों पर धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरूजी का फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। गांवो के हर समाज एवं युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।



मौके पर अनिल सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, युवा कांग्रेस के उतम कुमार यादव, विक्रमादितय, मो. सुल्तान, मकसूद खान, मो. रविश जी, मो. वसीम हसन, मो . इसराईल, सुबोध सिंह, मंटू सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, श्याम किशोर सिंह, विसुनदेव यादव, रघुनंदन पासवान के अलावे बड़ी संख्या में दर्जनो लोग मौजूद थे। 



Post Top Ad