ईद मिलादुन्नबी मनी, नहीं निकली जुलूस-ए-मोहम्मदी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 30 October 2020

ईद मिलादुन्नबी मनी, नहीं निकली जुलूस-ए-मोहम्मदी

 

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर के मुस्लिम धर्मावलंबीयों द्वारा शुक्रवार को हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्मोत्सव पर जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब के संदेश को आम अवाम तक पहुंचाया गया। इस पर्व के मौके पर जामा मस्जिद गिद्धौर की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व करते हुए मोहम्मद असगर साहब ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लाहल्लाहो अलैही वसल्लम सभी के लिए रहमत बनकर आए थे। उन्होंने सभी को अमन एवं शांति का पैगाम दिया। वहीं, एमाम साहब ने कहा कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद ने वतन से मोहब्बत का पैगाम दिया। यही वजह है कि हिन्दुस्तानी मुसलमान अपने मुल्क से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। वहीं, इस नेक मौके पर समाजसेवी मोहम्द ईसराफील ने कहा कि महिलाओं कमजोरों, यतीमों, बेवाओं एवं पड़ोसियों को भरपूर मदद करना चाहिए। इस मौके पर युवा समाजसेवी मो. शाहीद, झून्नू खान, भोजपुरी गायक मुमताज दिवाना, जासीम खान, मोहम्मद इरशाद, मो. ताहिर, मो. शाहील अनवर सहित कई लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डाला।

Post Top Ad