सोनो (Sono News) :- सोमवार को सोनो स्थित जदयू पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी की अध्यक्षता में बुलाई गई आपात बैठक में सदस्यों ने सुमित सिंह को टिकट नहीं दिए जाने के लिए आलाकमान को कोसा । साथ ही जदयू की प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत कार्यकारिणी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया ।
दरअसल, चकाई विधानसभा से पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है । इस संबंध में जिला सचिव चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जदयू के संगठन विस्तार में सुमित सिंह का अहम योगदान रहा है लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनके साथ धोखा किया है । इस स्थिति में पंचानन सिंह , प्रभु राम , रमेश टूडू , बच्चु सिंह , राजीव कुमार , रिनटू मंडल , उपेंद्र दास, विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर विरोध प्रदर्शित किया है।