Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर : वित्त रहित शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

 


Lakshmipur (राजीव कुमार बर्णवाल) :- प्रखंड के मटिया स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय परिसर में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक सह पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभाकर मोदी के नेतृत्व में वित्तरहित शिक्षकों ने अपने विरुद्ध हो रहे अन्याय के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभाकर मोदी ने कहा सरकार यदि हमलोगों की बात नही सुनती है तो हम और हमारे परिवार सरकार के खिलाफ वोट देंगे।


【 वित्तरहित शिक्षकों की माँग 】


1). वित्तरहित माध्यमिक के पोषक क्षेत्र के मीडिल स्कूल को हाईस्कूल में उत्क्रमण करना बंद करें।


2). वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतन दे।


3). 11साल का बकाया राशि वापस दे।


उपरोक्त सभी माँगो को सरकार से शीघ्र पूरा करने की माँग की,नही पूरा करने पर इस बात का संकल्प लिया कि सरकार की शिक्षा विरोधी नीति और अनुदान की राशि 500 करोड़ रुपये निर्गत कर पुनः वापस लिए जाने के विरोध करते हुए सरकार के विरोध में अपने मत का प्रयोग करेगे। अनुदानित विद्यालय के शिक्षक गांव-गांव ,घर-घर जाकर आमलोगों को भी सरकार के विरोध में मतदान के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रुद्रनारायण पांडेय, शिक्षक ब्रजेश कुमार,सुधा कुमारी, सुधाकर कुमार, प्रशांत कुमार सिंह मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ