गिद्धौर (Gidhaur News) :- जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मनोज कुमार (पिता- श्याम सुंदर मंडल) का बाइक चोरी हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि बीते दिन शुक्रवार को मैं अपने साथी विकास कुमार के साथ हीरो कंपनी की ग्लेमर बाइक नम्बर बीआर 46 एच 2204 से गिद्धौर दुर्गा मंदिर पूजा करने आया था। वहीं, गाड़ी के डिक्की में मोबाइल रखकर पूजा करने चले गए। जब पूजा कर के लौटा तो गाड़ी जहां खड़ी किये थे गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद में भी गाड़ी का अता पता नही चला। इधर, इस चोरी के मामले को लेकर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दे अपने बाइक के बरामदगी की गुहार लगायी गयी है।