Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध हाट से लगी भीड़



 Simultala News (मुकेश कुमार सिंह) :- 

कोरोना महामारी की रोक थाम को लेकर  सरकार द्वारा लगातार नये नये गाइड लाइन जारी किया जा रहा है एवं सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानो एवं रेल सहित स्कूल कॉलेज, मंदिर मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थानों को बंद रखा गया गया। जिसे लेकर इसबार दुर्गा पूजा में पंडाल एवं मेला के आयोजनों पर पूरी तरह से प्रशासन की ओर से बर्जित किया गया है। ताकि लोगो का भीड़ ना हो ओर सामाजित दूरी का पालन हो सके एवं कोरोना महामारी से लोगो को सुरक्षित रख सके। इसे लेकर सरकार द्वारा लगातार वैनर, पोस्टर, टेलीविजन एवं मोबाइल के जरिये लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इन सब के बावजूद सभी नियमो को ताख पर रख प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन परिसर में हटिया लगाकर भीड़ लगाया जा रहा है। 

हटिया में समान बेचने वाले हो या फिर खरीदने वाले किसी के चेहरे पर मास्क तक देखने को मिलते है। सामाजिक दूरी को तो बात ही कुछ ओर है। यह लापरवाही कहीं सिमुलतला बाजार सहित पूरे क्षेत्र को भारी ना पड़ जाय। इस सारी लापरवाही के बावजूद स्थानीय एवं रेल प्रशासन की निंद्रा अभी तक नहीं टूट सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ