Lakshmipur News (राजीव कुमार ) :- लक्ष्मीपुर एसआइ नीरज कुमार एवं CRPF मटिया 239 के कमांडर सहबूब अली के संयुक्त नेतृत्व में लक्ष्मीपुर के हनुमान चौक पर चलाया सघन वाहन जाँच अभियान।गाड़ियों के डिक्की को खोल कर जाँच किया जा रहा है कि कुछ गलत चीज तो नही ले जाया जा रहा है। वाहन जाँच होने से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, अभियान का नेतृत्व कर रहे लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक और सोनदीपि में वाहन जाँच की जाँच की जा रही है, और ये जाँच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।