इंटर की जांच परीक्षा आज से, तैयारी पूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

इंटर की जांच परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

 

सोनो :- इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा सोनो के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आज से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोर्ड द्वारा इस बार विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षा पूरी तरह इंटर की फाइनल परीक्षा के पैटर्न पर ही आयोजित होगी। हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट जांच परीक्षा आयोजित करने को ले जारी किए गए दिशा निर्देश में विद्यालयों/ महाविद्यालयों को स्थानीय व्यवस्थानुसार इसे पांच नवंबर तक आयोजित करने की छूट दी है। इसी के तहत प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी सहित कई प्लस टू तक शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थानों में बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।इस बाबत प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत ही विद्यालय में इंटर की जांच परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है।आज प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के लिए भौतिकी व कला संकाय के लिए समाजशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी तो वहीं दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के लिए गणित की परीक्षा का आयोजन होगा। प्रथम पाली 9:30 से 12:45 तक और द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षा में अनुपस्थित व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी इंटर 2021 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

 

Post Top Ad -