Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : बनाए गए 67 सहायक मतदान केंद्र, दुरुस्त रहेगी व्यवस्था

 



Sono News (सोनो) :-  राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए एक हजार मतदाताओं तक एक मतदान केंद्र बनाया गया है। एक हजार से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को दो भागों में विभक्त करते हुए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोनो में पूर्व से 149 मतदान केंद्र थे वहीं 67 नए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि एक बूथ पर अधिकतम एक हजार मतदाता हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। मतदान केंद्रों पर महिला, पुरुष के साथ ही दिव्यांग व वृद्धों के लिए अलग-अलग लाइन होगी। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी,रैम्प की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ