Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- प्रखंड क्षेत्र के 75 बूथों पर बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। वहीं, समय समय पर मतदान केंद्रों का जायजा लेने पदाधिकारी की गाड़ी गस्ती करती देखी गयी। गिद्धौर के लगभग सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू करा दी गयी । वहीं, सेवा , कुमारडीह, कुडिला एवं मौरा के बूथ पर ईवीएम खराबी से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क का अनुपालन किया गया। बूथ के अंदर आशाओं द्वारा मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया। चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाता अपनी-अपनी लाइन में लग गये थे। इस चुनाव में गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 61.23 फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित इलाके में पाण्डेयठीका, केवाल, पूर्वी गुगुलडीह, सेवा, मौरा, कुडिला आदि गांवों के बूथों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था देखी गयी। उक्त केंद्रों के अलावे गिद्धौर के विभिन्न बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी चौकस दिखे।
वोटरों में सबसे अधिक उत्साहित युवा मतदाता रहे, जिन्होंने सबसे पहले अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, महिलाएं, व बूढ़े - बुजुर्गों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वच्छ और स्वस्थ्य लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाई।