जमुई : फर्स्ट वोट की खुशी में उत्साहित दिखे युवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

जमुई : फर्स्ट वोट की खुशी में उत्साहित दिखे युवा

 

Jamui /जमुई (Ravi Mishra) :- लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाला चुनाव की प्रकिया जमुई में सम्पन्न हो गयी। 

 युवा वोटरों ने पहला वोट डालने की खुशी जाहिर की।

जमुई विधानसभा में भी कुछ लोगों ने अलग अलग बूथों पर अपना पहला मत देकर वोट देने का शिलशिला जारी रखा। जिसमें जमुई के बूथ क्रमांक 120 और 121 से शिवानी कुमारी और उनकी माँ ममता देवी ने अपना पहला मत देकर खुश दिखी।


शिवानी कुमारी बताती हैं कि ये उनका पहला वोट था विधानसभा में । वे बहुत खुश हैं। वहीं, बूथ संख्या 117,118,119 में रुकशाना प्रवीण,शीश इक़बाल और रशद इक़बाल ने सबसे पहले वोट देकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू किया जबकि बूथ संख्या 113 और 114 में वृद्धजन सुरेश बर्णवाल और उनकी पत्नी ने पहला वोट दिया।


 इधर, गिद्धौर में पहली बार अपने वोट का प्रयोग करने वाले युवा वोटर अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर उत्साहित दिखे। युवाओं में आकाश, पूनम, राहुल आदि ने बताया की युवाओं के नाम पर उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है। 


बता दें, बता दें कि 04 विधानसभा सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिलेभर में 11लाख से अधिक मतदाता वोट कर ने वालों की फेहरिस्त में शामिल हैं। मुकाबला सीधे एनडीए और महागठबंधन से है।



Post Top Ad -