Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : लोकतंत्र के उत्सव में रही वोट की गूंज, 52 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

 



【 News Desk | अभिषेक कुमार झा 】:- बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण चुनाव जमुई जिले में शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गयी। जमुई जिले के कुल 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दलगत और निर्दलीय कुल 52 प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं ने एवीएम में कैद कर दी है। जिले के 1768 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। बता दें, सिकन्दरा, चकाई, झाझा व जमुई मिलाकर 52 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में टिके रहे। वहीं, कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहने के कारण मतदाता सुलभ तरीके से अपने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, जिले के कुछ हिस्सों से एवीएम गड़बड़ी की सूचना मिली। इधर, जिले के मतदाताओं द्वारा ईवीएम में कैद किये गए प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा 10 नवम्बर को खुलेगा। 

इधर, कोरोना के बीच चुनाव देने पहुंचे सभी मतदाताओं को ग्लव्स , सेनेटाइजर व मास्क केंद्र पर भी दिए जा रहे थे। कुल मिलाकर यदि कहें तो, जमुई जिले में सख्त प्रशासनिक व दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गया। खबर लिखे जाने तक लगभग सभी बूथों से बल व बक्से अपने गंतव्य तक पहूंचाये जा रहे थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ