जमुई : 52 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता, चुनाव चिन्ह आवंटित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 13 October 2020

जमुई : 52 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता, चुनाव चिन्ह आवंटित

 

【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम वापसी का समय सीमा समाप्त होते ही सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में नामांकन के लिए अविधिमान्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची में 11 प्रत्याशी सूचीबद्ध हैं, जिसके बाद अब कुल 52 प्रत्याशी चुनाव के अखाड़े में दंगल करते नजर आएंगे। सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन चकाई विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर यादव द्वारा नामांकन वापस लिया गया है। वहीं, समाहरणालय के संवाद कक्ष में 4 विधानसभा के आर ओ द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। इसके अनुसार, झाझा विस क्षेत्र के पंकज ठाकुर को अलमीरा, मुकेश यादव को सेब, राहुल सिंह को गैस सिलेंडर, विजय कुमार को ऑटो रिक्शा तथा निर्दलीय अभ्यर्थी विनोद कुमार सिन्हा को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। 

बता दें, विधिमान्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची में झाझा विधानसभा से कुल 10 प्रत्याशी सूचीबद्ध हैं। जिनमे से 5 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

वहीं, कुल 52 प्रत्याशियों में सिकन्दरा से 15, जमुई से 14, झाझा से 10, व चकाई से 13 महारथियों का संग्राम इस चुनावी समर में दिखेगा।


- ये रहेगा चिनाव चिन्ह -


जमुई विधानसभा सीट की यदि बात करें तो, रालोसपा से खड़े अजय प्रताप को सीलिंग फैन, राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश को लालटेन तथा भाजपा के प्रत्याशी श्रेयसी सिंह कमल छाप का प्रतीक रहेंगी।

वही, झाझा सिकंदरा व चकाई विधानसभा क्षेत्र से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह प्रदान किए गए।

चकाई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे सुमित कुमार सिंह को सेव छाप, बम भोला यादव को एयर कंडीशनर तथा राहुल कुमार को अलमारी तथा श्री संजय को बेबी वॉकर छाप आवंटित किया 

इधर, सिकंदरा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके आई पी गुप्ता को अलमारी, धर्मेंद्र पासवान को सेब, रामेश्वर पासवान को ऑटो रिक्शा, शिव शंकर चौधरी को बेबी वॉकर, सिद्धू पासवान गुब्बारा व सुभाष पासवान चूड़ी छाप से चुनाव लड़ेंगेl



Post Top Ad