Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sono : दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित

 

Sono News :- बुधवार को स्थानीय प्रखंड परिसर में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सीएसआर कार्यक्रम के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 139 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुकूल सहायक उपकरण प्रदान किए। शिविर में चकाई , झाझा तथा सोनो प्रखंड के अस्थि बाधित , दृष्टिबाधित व श्रवण बाधित को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर मोटर चालित ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर , स्मार्टकेम , एमएस आईडी किट , हियरिंग एड , ब्रैले कैंट , वाकिंग स्टिक, एल्बो क्रुच , वैशाखी तथा सामान्य ट्राई साइकिल वितरित किया गया। वितरण समारोह की बाबत बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि उपरोक्त तीनों प्रखंडों के 139 दिव्यांग जनों को बुधवार को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। बताया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सार्वजनिक उपकरण इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी के द्वारा बीते फरवरी माह में सोनो प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। आइओसीएल ने केसीएसआर योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजनों को निश्शुल्क सहाय उपकरणों को प्रदान करने के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया था। बीडीओ ने यह भी बताया कि जिनका दिव्यांगता प्रमाणपत्र 40 फीसद से अधिक का है एवं जिनका परीक्षण व पंजीकरण बीते फरवरी में हो चुका था उन्हें ही सहायक उपकरण प्रदान किए गए। वही, सहायक उपकरण मिलने पर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। मौके पर सीओ अनिल कुमार चौबे सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे। 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ