Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सर्पदंश के बाद झाड़फूंक , रसोईया की मौत

 

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- विषैले सांप के डंसने से गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत रजनबांध गांव निवासी एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रजनबांध गांव निवासी सुखी यादव की पत्नी कारी देवी के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय रजनबान्ध में रसोईया के रूप में कार्यरत थी।

मृतिका के परिजनों ने बताया कि उक्त महिला खेत में पानी देखने के लिए गई थी, जब वह घर लौट रही थी तो रास्ते में ही विषैले सांप ने महिला को डस लिया और देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसकी हालत को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने उसे झाड़-फूंक करवाया, इसके बाद भी हालात में सुधार न होने पर जमुई सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया।


- अपील -


हमें शिखर तक पहुंचाने वाले सुधि पाठकों से gidhaur.com अपील करता है कि सर्पदंश के बाद झाड़फूंक में न उलझकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा चिकित्सक से यथाशीघ्र सम्पर्क कर आवश्यक उपचार कराएं। झाड़फूंक और अंधविश्वास जीवन पर भारी पड़ सकती है। 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ