Sono (JAMUI) :- चुनाव के दस्तक देते ही क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटी है। इस दौरान उन्होंने बुझायत नदी में पुल, ढोंढ़री में सामुदायिक भवन व सड़क, कैलाशपहड़ी से बोगैया तक सड़क, बाघाकेवाल से समयकान्ह तक सड़क सहित लाखों की लागत से होने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, दशरथ दास, निरपत साह, युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी उमेश यादव आदि शामिल थे।