कुमार कालिका सिंह पर लिखी जा रही किताब 'स्वतंत्रता संग्राम के हीरा' के लिए शैलेश भारद्वाज ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान शैलेश ने कहा कि कुमार कालिका प्रसाद सिंह जमुई (Jamui) जिला के बड़े स्वतंत्रता सेनानी हुए. दुख की बात है कि लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं. लेकिन सुशान्त की आने वाली किताब में उनके बारे में पढ़कर लोगों को बहुत कुछ जानने के लिए मिलेगा. इस किताब के लिए मेरी ओर से सुशान्त को ढेरों शुभकामनाएं हैं. हम सब बेसब्री से किताब के प्रकाशित होने का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं इस दौरान किताब 'स्वतंत्रता संग्राम के हीरा : कुमार कालिका प्रसाद सिंह' के लेखक सुशान्त साईं सुन्दरम ने कहा कि यह किताब केवल मेरी नहीं है बल्कि जमुई जिला के सभी युवाओं की है. कुमार कालिका सिंह (Kumar Kalika Singh) के बारे में सबको जानना चाहिए. किताब जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.
No comments